खबर इण्डिया,लखनऊ
आज एक पहेल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा यूथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीसीएस ऑफिसर सुश्री स्वाति गुप्ता जी रहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे छात्र उपस्थित रहे मुख्य अतिथि नें छात्रों से संवाद किया और सफलता के कुछ सक्सेस मंत्र भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें 3 टिप्स छात्रों को दिए
1-शेडूल बनाएं– जितना अचीव करना है उससे ज्यादा का शेडूल बनाना है।
2-बी पॉजिटिव ये सोचना ही नहीं है की हमसे नहीं होगा जब तैयारी स्टार्ट करने का सोचा है तो हमेशा ये सोचना है की हमसे होगा।
3-स्मार्ट वर्क– हार्ड वर्क की जगह स्मार्ट वर्क को चुनें।
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया
संस्था के अध्यक्ष जुनैद हाशमी ने बताया आज कॉन्क्लेव का आग़ाज़ किया गया है आगे से भी लगातार युवाओं और छात्रों को ऐसे प्लेटफॉर्म दिए जाएंगे जिससे छात्र मोटिवेट होंगे।
जानिये कौन है स्वाति गुप्ता
स्वाति जी ने 20 से भी अधिक सरकारी परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हैं और लाखों के प्राइवेट पैकेज को छोड़कर समाज सेवा का मार्ग चुना। उन्होंने पहले ही प्रयास में UPPCS परीक्षा पास कर युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत उदाहरण प्रस्तुत किया।उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि कंप्यूटर साइंस और साइबर सिक्योरिटी में रही है, और इसके बावजूद उन्होंने ह्यूमैनिटीज विषयों में दक्षता प्राप्त कर सफलता हासिल की।आज उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, और वह हजारों युवाओं को UPSC/PCS की तैयारी में मार्गदर्शन प्रदान कर रही हैं।