लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के प्रो बोनो क्लब द्वारा जिला जेल, मोहनलालगंज, लखनऊ में एक दिवसीय विधिक सहायता शिविर एवं जेल भ्रमण का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जेल में निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना तथा उनके विधिक अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक करना था।
इस अवसर पर विधि संकाय के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) बी. डी. सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विधिक शिक्षा के सामाजिक दायित्वों पर बल देते हुए कहा कि “कानून केवल पुस्तक तक सीमित न रह जाए, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने प्रो बोनो क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे छात्रों के व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
शिविर के आयोजन में जिला जेल, मोहनलालगंज के जेल अधीक्षक श्री ऋत्विक प्रियदर्शी का भी सराहनीय सहयोग रहा। उन्होंने प्रो बोनो क्लब की टीम को जेल परिसर में विधिक सहायता हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान कीं और बंदियों के हित में इस प्रकार की पहल को आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कानूनी जागरूकता गतिविधियाँ बंदियों के पुनर्वास और उनके अधिकारों की रक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
शिविर में प्रो बोनो क्लब के प्रभारी डॉ. आलोक कुमार यादव तथा सह-प्रभारी श्री सुधीर वर्मा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और उसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों में सेवा भावना जागृत करते हैं और उन्हें कानून के मानवीय पहलुओं से जोड़ते हैं।
शिविर में वरिष्ठ अधिवक्तागण श्री देश दीपक सिंह एवं श्री हर्षवर्धन सिंह ने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की। उन्होंने बंदियों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं, उनकी कानूनी स्थिति की समीक्षा की तथा उन्हें उचित कानूनी परामर्श दिया। कई बंदियों को उनके मुकदमों की वर्तमान स्थिति एवं आगे की विधिक प्रक्रिया के बारे में स्पष्ट जानकारी दी गई।
छात्र समन्वयक वंशिका गौर एवं सुमित ने पूरे शिविर के संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विधिक सहायता प्राप्त करने वाले बंदियों का विवरण एकत्रित किया और अधिवक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर, संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
यह विधिक सहायता शिविर प्रो बोनो क्लब, लखनऊ विश्वविद्यालय के उस उद्देश्य को प्रतिध्वनित करता है, जिसके अंतर्गत कानून के छात्रों को सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग बनाना तथा वंचित वर्गों तक न्याय पहुंचाना शामिल है। इस आयोजन ने न केवल बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव एवं संवेदनशीलता की सीख भी दी।