बिलासपुर : मुख्य अतिथि एम.जे.एफ. लायन सुधीर जैन ((डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ))एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रश्मि जैन जी, गेस्ट ऑफ ऑनर एम.जे.एफ. डॉ. लायन रिपुदमन सिंह पुसरी जी द्वितीय वाइस गवर्नर, रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ.लायन चंदा बंसल जी एवं जोन चेयरपर्सन लायन डॉ.रश्मि जीतपुरे की विशेष उपस्थिति रही।
अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन मे क्लासिक प्लस के सेवा कार्यों एवं महिला क्लब, फैमिली मेंबर्स की सराहना की एवं विशेष हंगर रिलीफ के तहत भोजन वितरण, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, ब्लड डोनेशन, एवं पीस पोस्टर प्रतियोगिता, एवं डिस्ट्रिक्ट के अन्य सेवा कार्यों की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन कमलेश गुप्ता, लायन माधवी स्वर्णकार, लायन निशा गुप्ता, लायन रेनू गुप्ता, लायन कविता गुप्ता, लायन मीनाक्षी सिंह, लायन प्रीति गुप्ता, लायन पदमा गुप्ता, लायन निकिता जयसिंह,लायन विनीता चरण, लायन लक्ष्मी सराफ,लायन कौशिल्या तिवारी , लायन मंजू सोनी,लायन शारदा गुप्ता, लायन विजया शांति गुप्ता,लायन राजेश मिश्रा, लायन महेश स्वर्णकार, लायन विष्णु गुप्ता, लायन आशीष गुप्ता, लायन किशोरी गुप्ता, लायन अजय गुप्ता, लायन सुशील सराफ, लायन परमेश्वर तिवारी,लायन शिवेंद्र प्रताप, लायन विशाल गुप्ता, लायन अरशद खान, लायन राकेश गुप्ता, लायन हिरा नन्द जयसिंह,लायन कल्पना गुप्ता, लायन आकाश गुप्ता, लायन स्नेहा गुप्ता,लायन अशोक स्वर्णकार, लायन संजीव गुप्ता, लायन नवल किशोर गुप्ता आदि सभी सदस्यों का विशेष उपस्थिति रहीं।