सर्दियों में यात्रियों की कमी के कारण रोडवेज ने जनरथ बसों का किराया घटा दिया है। नई दरें 25 दिसंबर से 28 फरवरी तक लागू रहेंगी। मुरादाबाद से दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के लिए एसी बसों का किराया कम कर दिया गया है।
सर्दी के कारण रोडवेज की एसी बसों में यात्री घट गए हैं। साथ ही अब एसी की जरूरत भी नहीं है। लिहाजा सरकार ने जनरथ बसों का किराया घटा दिया है। मुरादाबाद से दिल्ली तक एसी बस में 321 रुपये में सफर कर पाएंगे। अब तक टू बाय टू जनरथ बस में यह किराया 380 रुपये था।
वहीं थ्री बाय टू जनरथ बस में दिल्ली तक का किराया 329 से घटाकर 296 रुपये कर दिया गया है। मुरादाबाद से मेरठ, अलीगढ़, आगरा, बरेली, लखनऊ आदि सभी शहरों के लिए किराये में यह कटौती की गई है। यह व्यवस्था 25 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी।
मुरादाबाद परिक्षेत्र की आरएम ममता सिंह ने बताया कि मुरादाबाद व पीतलनगरी डिपो से रोजाना औसतन 30 एसी बसें विभिन्न शहरों के लिए चलती हैं। सबसे ज्यादा यात्री दिल्ली, हरिद्वार, लखनऊ रूट पर रहते हैं। सर्दियों में इन रूटों पर भी यात्रियों की संख्या में कमी आई है।
इसलिए किराये में कटौती की गई है। वहीं सामान्य रोडवेज बसों के किराये पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। आरएम ने बताया कि परिक्षेत्र के मुरादाबाद, पीतलनगरी, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, नजीबाबाद, चांदपुर, नूरपुर डिपो के एआरएम को नए किराये के संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।
ईटीएम में भी नया किराया अपलोड कर दिया गया है। 25 दिसंबर की सुबह से ही घटी हुई दरों पर यात्रियों से किराया लिया जा रहा है।











