छोटे शहरों में जन्म लेने वाले युवाओं में अगर हुनर हो, जुनून हो और कुछ कर गुजरने की चाह हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं रहती। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है डॉ कलपना रावत की जिन्होंने एक सामान्य परिवार से निकलकर फैशन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।
डॉ कलपना का जन्म उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हुआ, जहाँ फैशन को सिर्फ फिल्मी दुनिया तक ही सीमित समझा जाता था। लेकिन कल्पना ने अपने सपनों को सीमाओं में नहीं बाँधा। सीमित संसाधनों, सामाजिक बंदिशों बावजूद, उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और अपनी मेहनत से फैशन की दुनिया में कदम रखा।
शुरुआती दिनों में उन्होंने लोकल फैशन शोज़ में भाग लिया, और धीरे-धीरे उनका टैलेंट पहचान में आने लगा। सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने उन्हें एक बड़ा मंच दिया, जहाँ उन्होंने क्रिएटिव सोच से सबको प्रभावित किया।
डॉ. कल्पना रावत ने अपनी प्रतिभाओं के लिए अनेक पुरस्कार अर्जित किए हैं। उन्हें मिसेज यूपी प्राइड 2023 और मिसेज इंडिया फॉरएवर 2023 का खिताब मिला और उन्होंने राष्ट्रीय नृत्य खेल चैंपियनशिप 2023 भी जीती। डॉ. कल्पना आईटीएफ टीवी रियलिटी शो में प्रथम उपविजेता और लव एंड वॉर 2.0 की फाइनलिस्ट भी रहीं। इसके अलावा, उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया और वे बिग मेमसाब डांस की फाइनलिस्ट भी रहीं। उनकी उल्लेखनीय यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में अन्य लोगों को प्रेरित करती रहती है।