लखनऊ के पीजीआई थाने ने भांजी का बलात्कार करने वाले मामा को गिरफ्तार किया, पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के घर पंजाब जाकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया बलात्कार करने के बाद उसकी नग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था आरोपी ने पीड़िता को गोंडा और लखनऊ बुलाकर भी रेप किया
पीड़िता की जुबानी
पीड़िता ने बताया 30 अक्टूबर 2024 को मामा उसके घर आया वो अकेली थी उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया जिससे वो बेहोश हो गई रेप के बाद उसने मेरी अश्लील फोटो और वीडियो खींच ली और बताया कि ब्लैकमेल करके घर में रखी सारी ज्वेलरी, गले का हार, मांग टीका, नथिया, कान का झुमका, तीन अंगूठी, मंगलसूत्र, चेन, दो अंगूठी, पायल, कान के टॉप्स, कमरबंद, चांदी की बिछिया और 6000 नगद लेकर लखनऊ चला गया। मैं घबरा गई थी, इसलिए किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि उधार लिए रुपए वापस देने के बहाने मुझे लखनऊ बुलाया। यहां मेरी नग्न फोटो दिखाकर रेप किया। मुझे जबरन गोंडा ले गया। वहां भी रेप किया था। परेशान होकर मैंने पीजीआई थाने में रिपोर्ट